तेरे बारे में जब सोचा नहीं था
में तनहा था मगर इतना नही था
तेरे बारे में जब
तेरी तस्वीर से करता था बाते
मेरे कमरे में आईना नही था
में तनहा था मगर इतना नही था
तेरे बारे में जब
समंदर ने मुझे प्यासा ही रखा
में जब सेहरा में था प्यासा नहीं था
में तनहा था मगर इतना नही था
तेरे बारे में जब
मनाने रूठने के खेल में हम
बिछड़ जाएंगे ये सोचा नही था
में तनहा था मगर इतना नही था
तेरे बारे में जब
सुना है बन्द कर ली उसने आंखें
कई रातो से वो सोया नही था
में तनहा था मगर इतना नही था
तेरे बारे में जब
Comments
Post a Comment