बेकरारी सी बेकरारी हे - मेहदी हसन


बेकरारी सी बेकरारी हे
दिन भी भरी था रात भरी हे
बेकरारी सी

तोड़ो दिल मेरा शोक से तोड़ो
चीज मेरी नहीं तुम्हारी
बेकरारी सी

जिंदगी की बिसात पर अक्सर
जीती बाजी भी हमने हारी हे
बेकरारी सी

आँख से छुपके दिल में बेठे हो
हाय केसी ये पर्दादारी हे
बेकरारी सी

Comments