उसने जब मेरी तरफ - मेहदी हसन

उसने जब मेरी तरफ प्यार से देखा होगा
मेरे बारे में बड़े गौर से सोचा होगा
उसने जब मेरी

सुबह को जिसने सजाई है हंसी होंटो पर
रात भर उसको किसी गम ने सताया होगा
उसने जब मेरी तरफ

करके वादा ही अगर आप नही आएंगे
नाम बदनाम जमाने मे वफ़ा का होगा
उसने जब मेरी तरफ

हंस के हम बात जो कर लेते है उनसे खुर्शीद
हाल अपना वो समझ लेते है अच्छा होगा
उसने जब मेरी तरफ



Comments