आपकी आंखों ने दीवाना बनाया है मुझे
आपको पाके मझा जीने का आया है मुझे
आपकी आंखों ने
कर दिया आंखों ने जाहिर उनको मुझसे प्यार है
बात दिल की क्यू जुबा से कहने में इनकार है
क्या जामने की तरह खुदगर्ज़ पाया है हमें
आपको पाके मझा जीने का आया है मुझे
आपकी आंखों ने
साफ कह दु बात दिल की प्यार जो करता हु में
जीत हु इन होंटो पे इन आँखों पे मरता हु में
आपकी आंखों ने ही जीना सिखाया है मुझे
आपको पाके मझा जीने का आया है मुझे
आपकी आंखों ने
मर मिटा है दिल ये पागल इक तुम्हारी चाह में
जान जाएगी हमारी अब वफ़ा की राह में
आपकी कातिल अदाओ ने लुभाया है मुझे
आपको पाके मझा जीने का आया है मुझे
आपकी आंखों ने
Comments
Post a Comment