जिंदगी में तो सभी प्यार किया करते हे
में तो मरकर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा
तू मिला हे तो ये एहसास हुआ हे मुजको, ये मेरी उम्र मोहब्बत के लिए थोड़ी हे
इक जरा गम - ए - दौरा का हक हे मुज पर, मेने वो सांस भी तेरे लिए रख छोड़ी हे
तुझपे हो जाऊंगा कुर्बान तुजे चाहूँगा, में तो मरकर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा
जिंदगी में तो
अपने जज्बात नगमात रचाने के लिए, मेने धड़कन की तरह दिल में बसाया हे तुझे
में तस्सवर भी जुदाई का भला केसे करू, मेने किस्मत की लकीरों से चुराया हे तुझे
प्यार का बन के निगहबान तुजे चाहूँगा में तो मरकर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा
जिंदगी में तो
तेरी हर चाक से जलते हे खयालो में चराग, जब भी तू आये जगाता हुआ जादू आये
तुझको छु लू तो फिर ए जान - ए - तमन्ना मुझको, देर तक अपने बदन से तेरी खुशबु आये
तू बहारो का हे उनवान तुजे चाहूँगा में तो मरकर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा
जिंदगी में तो
Comments
Post a Comment