फैसला तुमको भूल जाने का - मेहदी हसन

फैसला तुमको भूल जाने का
एक नया ख्वाब है दीवाने का
फैसला तुमको
दिल कली का लरज़ लरज़ हो उठा
ज़िक्र था फिर बहार आने का
एक नया ख्वाब है दीवाने का
फैसला तुमको

होंसला कम किसी मे होता है
जीतकर खुद ही हार जाने का
एक नया ख्वाब है दीवाने का
फैसला तुमको

ज़िन्दगी कट गई मानते हुए
अब इरादा है रुठ जाने का
एक नया ख्वाब है दीवाने का
फैसला तुमको

आप शहजाद की न फिक्र करें
वो तो आदि है जख्म खाने का
एक नया ख्वाब है दीवाने का
फैसला तुमको

Comments