गम-ए-दिल किसी से - गुलाम अली खां

                   सिंगर - गुलाम अली खान

गम-ए- दिल किसी से छुपाना पड़ेगा
घड़ी दो घड़ी मुस्कुराना पड़ेगा।
गम-ए- दिल किसी

बहुत बच के निकले मगर क्या खबर थी.......2
इधर भी तेरा असताना पड़ेगा।
गम-ए- दिल किसी

चलो महकदे में बसेरा कर लो..........2
न आना पड़ेगा न जाना पड़ेगा ।
गम-ए- दिल किसी

नही भूलता सैफ अहद-ए-तमन्ना.........2
मगर रफ्ता रफ्ता। भुलाना पड़ेगा।
गम-ए- दिल किसी


Comments