जिन्दगी जाम से - हरिहरन


जिन्दगी जाम से बहलाने चले जायेंगे
गम सताएगा तो महखाने चले जायेंगे
जिन्दगी जाम से

तेरे महखाने की रोनक हे हमारे दम से
तूने मुह मोड़ा तो दीवाने चले जायेंगे
गम सताएगा तो महखाने चले जायेंगे
जिन्दगी जाम से


हम समझते हे तेरी आँखों की कीमत साखी
देके कुछ होश  के नजराने चले जायेंगे
गम सताएगा तो महखाने चले जायेंगे
जिन्दगी जाम से

खेर हम आज चले जाते हे प्यासे साखी
कल बहुत दूर अफ़साने ये चले जायेंगे
गम सताएगा तो महखाने चले जायेंगे
जिन्दगी जाम से


Comments