शोला था जल बुझा हु- मेहदी हसन

शोला था जल बुझा हु हवाये मुजे ना दो
में कब का जा चुका हूं सदाये मुजे न दो
शोला था जल 

जो जहर पी चुका हूं तुम्ही ने मुजे दिया है
अब तुम तो ज़िन्दगी की दुआएं मुझे न दो
में कब का जा चुका हूं सदाये मुजे न दो
शोला था जल

ऐसा कभी न हो के पलट कर ना आ सको
हर बार दूर जाकर सदाये मुजे ना दो
में कब का जा चुका हूं सदाये मुजे न दो
शोला था जल

कब मुझको अएतरात मोहब्बत न था फ़राज़
कब मेने ये कहा था सजाये मुजे न दो
में कब का जा चुका हूं सदाये मुजे न दो
शोला था जल

Comments