हरिहरन
शायर - उस्ताद दाग दहलवी
तुम्हारे ख़त में नया सलाम किसका था ....................2
न था रकीब तो आखिर तो नाम किसका था .............2
तुम्हारे ख़त में नया सलाम किसका था
वफ़ा करेंगे निभाएंगे बात मानेंगे ................................2
तुम्हे भी याद हे कुछ ये कलाम किसका था ..................2
न था रकीब तो आखिर तो नाम किसका था
तुम्हारे ख़त में नया सलाम किसका था
गुजर गया वो जमाना कहू तो किससे कहू ..........................2
ख्याल दिल को मेरे सुबह शाम किसका था .........................2
न था रकीब तो आखिर तो नाम किसका था
तुम्हारे ख़त में नया सलाम किसका था
हमारे ख़त के तो पुर्जे किये पढ़ा भी नहीं .............................2
सुना जो तुमने ब- दिल वो पयाम किसका का था.................2
न था रकीब तो आखिर तो नाम किसका था
तुम्हारे ख़त में नया सलाम किसका था
https://youtu.be/sl-P-zZXYy8
Comments
Post a Comment