बेसबब बात बढ़ाने की जरूरत क्या है
हम खफा कब थे मनाने की जरूरत क्या है
बेसबब बात बढ़ाने की
आपके दम से तो दुनिया का भरम है कायम
आप जब है तो जमाने की जरूरत क्या है
बेसबब बात बढ़ाने की
तेरा कूचा तेरा दर तेरी गली काफी है
बेठिकानो को ठिकाने की जरूरत क्या है
बेसबब बात बढ़ाने की
दिल से मिलने की तमन्ना ही नही जब दिल मे
हाथ से हाथ मिलाने की जरूरत क्या है
बेसबब बात बढ़ाने की
रंग आँखों के लिए बु है दिमागों के लिए
फूल को हाथ लगाने की जरूरत क्या है
बेसबब बात बढ़ाने की
Comments
Post a Comment