में होंश में था तो फिर - मेहदी हसन




में होंश में था तो फिर उसपे मर गया केसे
ये ज़हर मेरे लहू में उतर गया केसे

कुछ उसके दिल में लगावट जरुर थी वरना
वो मेरा हाथ .............. दबा कर गुजर गया केसे
ये ज़हर मेरे लहू में उतर गया केसे
में होंश में था

जरुर उसकी तवज्जो की रहबरी होगी
नशे में था ......... तो में अपने ही घर गया केसे
ये ज़हर मेरे लहू में उतर गया केसे
में होंश में था

जिसे भुलाये कई साल हो गए कामिल
में आज उसकी गली से गुजर गया केसे
ये ज़हर मेरे लहू में उतर गया केसे
में होंश में था

https://youtu.be/zEA8F2vcVn0

Comments