तन्हा तन्हा मत सोचा कर
मर जावेगा मर जावेगा मत सोचा कर
तन्हा तन्हा मत
प्यार घड़ी भर काहे बहुत है
जूठा सच्चा मत सोचा कर
मर जावेगा मर जावेगा मत सोचा कर
तन्हा तन्हा मत
जिसकी फितरत ही डसना हो
वो तो डसेगा मत सोचा कर
मर जावेगा मर जावेगा मत सोचा कर
तन्हा तन्हा मत
धूप में तन्हा कर जाता है
क्यू ये साया मत सोचा कर
मर जावेगा मर जावेगा मत सोचा कर
तन्हा तन्हा मत
अपना आप गवा कर तूने
पाया है क्या मत सोचा कर
मर जावेगा मर जावेगा मत सोचा कर
तन्हा तन्हा मत
मान मेरे शहजाद वगरना
पछतायेगा मत सोचा कर
मर जावेगा मर जावेगा मत सोचा कर
तन्हा तन्हा मत
Comments
Post a Comment