वो मुझे छोड़कर - चन्दन दास


वो मुझे छोड़कर गैर का हो गया
बेवफा कौन था फैसला हो गया
वो मुझे छोड़कर

हम जिधर भी गए सबने पूछा यही
क्या वजह थी वो बेवफा हो गया
वो मुझे छोड़कर

पहले भी हादसे तो हुए थे मगर
उनमे शामिल नया हादसा हो गया
वो मुझे छोड़कर

जिंदगी भर की बाते ना हमसे करो
एक पल में यंहा क्या से क्या हो गया
वो मुझे छोड़कर
                                        

Comments